दिल्ली की तर्ज पर यूपी का राजधानी लखनऊ भी धुंध की चपेट में आ गयी है। दिल्ली की जहरीली धुंध ने अब यूपी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। शनिवार शाम और रविवार की देर सुबह तक धुंध की चादर दिखायी दे रही है। राजधानी लखनऊ को धुंध की चादर ने चारों तरफ से घेर लिया है। अब हवा में घुल जहर का असर दिल्ली के बाद लखनऊ में भी दिख रहा है।

  • दिल्‍ली की जहरीली धुंध ने वेस्‍ट यूपी को पहले ही अपने चपेट में ले रखा है।
  • बता दें पंजाब के खेतों के जले वेस्टेज और पटाखे के धुएं से दिल्ली में पॉल्‍यूशन की स्थिति भयावह हो गई है।
  • सीएसई के मुताबिक, दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते हवा में जहरीले कणों की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है।
  • दिल्ली में हवा की एयर क्वालिटी के खराब होने का एक कारण तेजी बढ़ते शहरीकरण को भी बताया जाता है।
  • एक वजह खेतों में फसलों की पराली जलाने और लकड़ी या कोयले के चूल्हों से निकलने वाले धुएं को भी माना जाता है।

[ultimate_gallery id=”27439″]

लखनऊ में धुंध की चादरः

  • लोगों ने पहले तो धुंध को बदलते मौसम की आहट समझा।
  • वह दिल्ली से उड़ा धुआं था जो हवा के साथ यूपी की तरफ रुख कर गया।
  • सुबह होने के बाद धुएं की चादर ने शहर को ढक लिया।
  • पूरे दिन आसमान में पॉल्‍यूशन की चादर छाए रही।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें