भाजपा की परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण आज सोनभद्र से शुरू हो रहा है। ये प्रदेश के 11 जिलों से होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगी। भाजपा ने आज सूबे के अंतिम छोर से यूपी मिशन के तहत अपनी बात रखी। बीजेपी का परिवर्तन रथ सोनभद्र से रवाना हो चुका है। इससे पहले रॉबर्ट्सगंज के पंचमुखी महादेव मंदिर में रथ की पूजा की गयी। परिवर्तन यात्रा के मंच से सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महिलाओं के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया।

  • अपने संबोधन में अमित शाह ने आगामी चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा को मुद्दा बनाने की बता कही।
  • अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव महिलाओं के सम्मान के लिए होना चाहिए।
  • महिलाओं को सम्मान के लिए यूपी में बीजेपी की सरकार बनाने का अनुराध किया।
  • शाह ने कहा कि सुप्रीमो कोर्ट ने ट्रिपल तलाक के बारे में केन्द्र सरकार से पूछा।
  • जिस पर पीएम मोदी ने देश की महिलाओं को समान हक देने के लिए कहा।
  • शाह ने कहा कि हम महिलाओं के सम्मान के लिए यूपी की मातृशक्ति को जगाएंगे।
  • उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चाचा-भतीजे आपस में लड़ रहें हैं वो यूपी के विकास के लिए क्या करेंगे?

युवाओं को साधने की कोशिशः

  • इसके साथ ही अमित शाह ने अपने संबोधन में युवाओं को साधने की कोशिश भी की।
  • उन्होंने कहा कि हम यूपी में जमीनी परिवर्तन के लिए आये हैं सरकार का चेहरा बदलने के लिए नहीं।
  • यहां की सपा-बसपा सरकार ने यूपी को 15 साल पीछे ढकेल दिया है।
  • शाह ने कहा कि यूपी का युवा दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में टैक्सी चला रहा है।
  • हम यहां के युवाओं की स्थिति बदलने के लिए आए हैं।
  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यहां का युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहा है।
  • बीजेपी की सरकार बनने के बाद दुनिया भर के लोग यहां उद्योग लगाने आएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें