आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेला जायेगा. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया विश्वा स से भरी है.

लाइव स्कोर

  •  मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुक्सान पर बनाये 311 रन
  • जो रूट ने ज़बरदस्त पारी खेलते हुए 11 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया
  • रूट 124 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने
  • कूक 21, हामिद 33 , डकेट 13 और रूट 124 रन बना कर आउट हो चुके हैं
  • मोईन अली 99 बना कर अभी भी क्रीज़ पर डेट हुए हैं
  • बेन स्टोक्स 19 रन बना कर खेल रहे हैं
  • आर अश्विन ने झटके 2 विकेट
  • उमेश यादव और आर जडेजा ने लिए 1-1 विकेट

भारतीय टीम के लिए ख़ास है यह श्रृंखला-

  •  यह मैच भारतीय टीम के लिए ख़ास है क्योंकि 2008 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
  • साल 2011 में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी.
  • साल 2012 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को भारत में ही हराया था.
  • इसके बाद 2014 में भी लगातार तीसरी सीरीज में हार मिली थी.
  •  लेकिन अब जीतने की बारी भारतीय टीम की है.

इस मैच में होगा डीआरएस का प्रयोग-

  • इस मैच में प्रयोग के तौर पर डीआरएस को लागू किया गया है.
  •  इस तकनीक के जरिए फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ कोई भी टीम अपील कर सकती है.
  • यह तकनीक मुख्य रूप से एलबीडब्ल्यू, स्निक आदि फैसलों में कारगर साबित हो सकती है.
  •  एक मैच के दौरान प्रत्येक टीम को प्रति पारी दो असफल समीक्षा का अनुरोध करने की अनुमति दी जाती है.

टीमें इस प्रकार है-

भारत- मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, वृद्धिमान साहा, रविन्द्र जड़ेजा, रविचंद्रन आश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, करुण नायर, हार्दिक पंड्या

इंग्लैंड- अलस्टेयर नाथन कुक, बेन डकेट, जो रूट, गैरी बैलेंस, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल रशीद, स्टीवन फिन, जेक बॉल, गैरेथ बैटी, जोस बटलर, हसीब हमीद, ज़फर अंसारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें