पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि हमेशा अश्विन से पांच विकेट लेने की उम्मीद नहीं की जा सकती है. टीम के सभी गेंदबाजों को भी विकेट लेने होंगे और खेल बेहतर करना होगा.

तेज गेंदबाजों की है अहम भूमिका’-

 

sourav-ganguly

 

  • गांगुली का मानना है कि भारत के तीनों तेज गेंदबाजों इशांत, उमेश और शमी को अपना-अपना खेल बेहतर करना होगा.
  • गांगुली ने कहा, ‘पहले दिन की पिच में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में अच्छी पिचों पर खेलने की वकालत करता हूं ताकि यह सीखने को मिले कि विदेशी पिचों पर कैसे खेलना है.’
  • उन्होंने यह भी कहा कि केवल अश्विन के लिए नियमित तौर पर पांच विकेट हासिल करना संभव नहीं है.

अश्विन का बचाव में आये रविंद्र जड़ेजा-

 

ravindra_jadeja

 

  • इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 46 ओवरों में 167 रन देकर दो विकेट लिए.
  • पहली पारी में विकेट के लिए तरसे रविचंद्रन अश्विन का रविंद्र जडेजा ने बचाव किया.
  • जड़ेजा ने कहा, ‘विकेट लेने की जिम्मेदारी केवल अश्विन की नहीं है.’
  • जड़ेजा ने कहा कि हमारे पास पांच गेंदबाज हैं और विकेट लेने की ज़िम्मेदारी पांचों गेंदबाजों की है.

यह भी पढ़ें: LIVE SCORE INDvsENG: मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने बनाया अर्धशतक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें