भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय श्रृंखला में भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंडीज टीम को पांच विकेट से हराया. श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 16 नवम्बर को विजयवाडा में खेला जायेगा.

सीरीज में बने 2-0 से बढ़त-

  • टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की.
  • वेस्टइंडीज महिला टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खो कर 153 रन ही बनाया.
  • इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 38 ओवर में पांच विकेट गवां कर 154 रन बनाया.
  • वेस्टइंडीज ऑलराउंडर डींड्रा डोटिन ने सबसे अधिक 101 गेंदों पर 63 रन बनाये.
  • लेकिन इनके अलावा और कोई भी इंडीज खिलाड़ी ज्यादा टिक ना सका.
  • दूसरा सबसे बड़ा स्कोर मेरिसा एगुलिएरा का 25 रन रहा.
  • गेंदबाज़ी में भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने दो-दो विकेट चटकाए.
  • इसके अलावा शिखा पांडे और अनीसा मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिए.
  • जवाब में भारत की तरफ से कप्तान मिताली राज ने सबसे अधिक 51 गेंदों में 45 रन बनाये.
  • इनके अलावा स्मृति (44) और दीप्ति शर्मा (32) ने दूसरे विकेट के लिये 53 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी.
  • इस सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है.

पांचवे स्थान पर पंहुची भारतीय महिला टीम

  • आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम पांचवे स्थान पर पहुँच गई है.
  • भारतीय टीम के 17 मैचों में 17 अंक हैं.
  • दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर भारतीय टीम पांचवें स्थान पर पहुँची है.
  • भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 5 अंक पीछे हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें