मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर हिन्‍दी संस्‍थान में साहित्‍यकारों को सम्‍मानित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नोट प्रतिबंधित करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या गारंटी है कि पाकिस्तान 2 हजार के नकली नोट नहीं छापेगा। सीएम ने कहा कि नोट बंदी से सबसे ज्यादा परेशानी देश के किसानों को हो रहा है। किसानों को खाद और बीज खरीदने के लिए छूट मिलनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हम भी कालाधन के खिलाफ हैं, लेकिन केन्द्र का यह रवैया ठीक नहीं है।

  • सीएम ने कहा कि सरकर का कहना है कि पाकिस्तान नकली नोटों का सहारा ले रहा है।
  • केन्द्र के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या गारंटी है पाकिस्तानी 2 हजार के नकली नोट नहीं छापेगा?
  • केन्द्र पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि अपनी कमी छिपाने के लिए इन लोगों ने नोट बंद कर दिए।
  • नोटबंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
  • सरकार को नहीं मालूम यहां कितनी समस्या है, वो गरीबों का दर्द नहीं समझते।
  • इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि जब तक हम लोग मिलकर नहीं चलेंगे, कालाधन बंद नहीं होगा।
  • यदि सरकार और जनता संकल्प करे तो कालेधन पर लगाम लगायी जा सकती है।

इन्हें मिला सम्मानः

  • सीएम अखिलेश ने यहां साहित्‍यकारों को सम्‍मानित किया।
  • शशि लाल गोयल को सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान दिया गया।
  • डॉक्टर अजय जन्मेजय को सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान दिया गया।
  • जावेद आलम शम्सी को शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • डॉ निस्चल को लल्ली प्रसाद पांडे बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान दिया गया।
  • लायकराम को रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान दिया गया।
  • शादाब आलम को उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से नवाजा गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें