राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा. इंडियन टीम बमुश्किल से यह मैच ड्रा करने सफल रही. लेकिन इस बावज़ूद मेहमान इंग्लिश टीम आत्मविश्वास से भरपूर है. जिस तरीक़े से इंग्लिश टीम ने भारत में प्रदर्शन किया है उससे टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड एक चुनौती के रूप में उभर रही है. अब इंडियन टीम को अपना नंबर-1 का ताज बचाने के लिए खेलना होगा. इसके लिए टीम इंडिया को पिछले मैच से लेने होंगे ये 4 कड़े सबक-

अब भारतीय बल्लेबाजों को समर्पित होकर खेलना होगा.

 

batsman

 

  • भले ही चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने शतक लगाया हो.
  • लेकिन फिर भी भारतीय बल्लेबाजों में एप्रोच की कमी दिखाई दी.
  • पुजारा-विजय, अश्विन और विराट ही ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने रुकने की ज़ेहमत उठाई.
  • अजिंक्य रहाणे जिससे टीम को उम्मीदें थी वो पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में मात्र 1 रन बना कर आउट हो गए.
  • गौतम गंभीर ने भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाएं.
  • अब ज़रूरत है कि इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन टीम अपनी इच्छाशक्ति दिखाए.

अब शायद ही टीम ले पांच गेंदबाजों को खिलाने का जोख़िम.

 

bowler-india

 

  • राजकोट में टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी.
  • पांच गेंदबाजों में उमेश यादव, मो. शमी, अमित मिश्रा, आर. अश्विन और रवीन्द्र जड़ेजा शामिल थे.
  • इंग्लैंड गेंदबाजों में जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों की सेंध लगाई उसके बाद टीम इंडिया आगे पांच खालिस गेंबाज़ों के साथ मैदान में नहीं उतरेगी.

अश्विन नहीं चलें तो क्या है प्लान-बी.

 

R. Ashwin

 

  • इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया का गेंदबाज़ी में प्रदर्शन ऑफस्पिनर आर. अश्विन इंग्लैंड के लिए खतरा बनते नज़र नहीं आये.
  • उन्हे पहली पारी में दो और दूसरी पारी में एक विकेट ही मिला.
  • अब सवाल यह है कि अगर आगे भी अश्विन अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए तो इंग्लैंड के खिलाफ विकेट कौन निकालकर देगा.
  • इस बात पर टीम को गहन विचार करने की ज़रूरत है.

क्या रणनीति है कुक और रूट के खिलाफ़.

 

cook_and_root

 

  • इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे रूट और कुक.
  • पहली पारी में जो रूट ने और दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टर कुक ने शतक बनाया था.
  • इनके अलावा पहली पारी में मोइन अली और बेन स्टोक्स ने भी शतक बनाया था.
  • इस शतकों की मदद से ही इंग्लैंड टीम को मजबूती मिली.
  • अब ये देखने वाली बात होगी की टीम इंडिया इस समस्या का क्या तोड़ निकालती है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें