ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ब्रजरज उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

मथुरा-

लोकल फ़ॉर वोकल को मजबूत करने के लिए कृष्ण की नगरी वृन्दावन में यमुना किनारे कुम्भ स्थल पर केंद्र और राज्य सरकार ने वृंदावन के यमुना घाट पर मेले का आयोजन किया है यह मेला 10 तारीख से शुरू होकर 19 तारीख तक चलेगा और इस मेले की खासियत होगी हुनर हाट मतलब यहां देश के अलग-अलग कोने से आए हुए लोग अपनी अपनी कलाओं की प्रस्तुति देंगे तो वहीं देश के हर हिस्से का रंग यहां देखने को मिलेगा फिर चाहे वह ब्रज की फेमस चाट हो रबड़ी हो या फिर गुजरात का या फिर पंजाबी भोजन देश को जोड़ने की यहां एक कोशिश की गई है. इसी उद्देश्य से करीब 200 स्टॉल यहां पर बनाई गई है स्टॉल पर अलग-अलग राज्यों के हुनर का प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 तारीख को यहां पहुंच रहे हैं जोकि लगभग 3 घंटे यहां रहेंगे साथ ही साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ- प्रदेश के कई मंत्री यहां मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचकर सबसे पहले साधु संतों के साथ भोजन करेंगे उसके बाद हुनर हाट का उद्घाटन करेंगे उद्घाटन के बाद यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसके उपरांत योगी आदित्यनाथ भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली के दर्शन करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इसी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी आज यहां पहुंचे उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि उस मेले में किसी भी तरह से कोई कमी न रह जाये वहीं इस मेले में मुंबई के बड़े बड़े फिल्मी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने वाले है.

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें