प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ पर एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था।

सम्मान पाने वाले पत्रकारों को शुभकामनायें:

  • पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में शिरकत की।
  • यह कार्यक्रम प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था।
  • जिसमें सम्मानित हुए पत्रकारों को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी।
  • कार्यक्रम के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, अभिव्यक्ति की आजादी कायम रखने की जिम्मेदारी प्रेस की है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, अभिव्यक्ति की आजादी बनी रहनी चाहिए।
  • पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि, बाहरी ताकतें प्रेस को कण्ट्रोल करें ये समाज के लिए सही नहीं है।

इमरजेंसी में प्रेस काउंसिल पर रोक लगी थी:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, इमरजेंसी के दौर में प्रेस काउंसिल पर रोक लगा दी थी।
  • उन्होंने आगे कहा कि, स्थिति मोरारजी भाई के प्रधानमंत्री बनने के बाद सामान्य हुई थी।

गलतियों के आधार पर मीडिया का अवलोकन न करें:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम कहा कि, कंधार और 26/11 मुंबई हमले के दौरान मीडिया से कुछ गलती हुई।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, गलतियों से मीडिया का आंकलन नहीं करना चाहिए।

पत्रकारों की हत्या दर्दनाक है:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बिहार में दिन-दहाड़े पत्रकार की हत्या का जिक्र किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, किसी की भी हत्या गलत बात है।
  • इसी में आगे कहा कि, लेकिन पत्रकार की हत्या सिर्फ इसलिए की जाये क्योंकि वो सच दिखा रहा था, ये दर्दनाक है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें