विधानसभा उपाध्यक्ष से पुल बनवाने की मांग-ग्रामीणों ने नदी पर पुल बनाये जाने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया पत्र।

-आवागमन में हो रही समस्याओं से निजात दिलाने की मांग
-सदर विधानसभा क्षेत्र में नदी पर पुल बनाये जाने की मांग
-ग्रामीणों ने बताया बरसात में होती ज्यादा दिक्कत

हरदोई जनपद की सदर विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाली सई नदी पर आवागमन में हो रही समस्याओं से निजात पाने के लिए नदी पर पुल बनाये जाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधानसभा उपाध्यक्ष सदर विधायक नितिन अग्रवाल को प्राथना पत्र देकर पुल बनवाने की मांग की है।औरेनी, रत्ता पुरवा व ओदरा,लिलवल के बीच पड़ने वाले रास्ते में सई नदी पर पुल बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया है कि जिला मुख्यालय को आने जाने के लिए देहात कोतवाली व स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास से उनके गाँवों को आने गाँव औरेनी व ओदरा होकर नजदीकी रास्ता है। जिस रास्ते पर सई नदी पड़ती उस पर पुल न बने होने से ग्रामीणों को नदी में भरे पानी से घुसकर आवागमन करना पड़ता है, बारिश के मौसम में नदी में पानी अधिक होने से उनका यह आवागमन बिल्कुल बन्द हो जाता है। इस रास्ते मे करीब 02 किलोमीटर रास्ता छोड़कर बाकी पूरे रास्ते पर डामरीकरण भी है पक्का रास्ता बना है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें