भारत के प्रसिद्ध पहलवान, अभिनेता व नेता दारा सिंह की आज 88सी वर्षगाँठ है वे भले ही आज हमारे बीच नही हैं परंतु उनके द्वारा किये गये महान कारनामे व अभिनय हमेशा लोगों को स्मरण रहेगा.

दारा सिंह के जीवन पर प्राकश डालती कुछ बातें :

  • 19 नवंबर 1928 को पंजाब के धरमुचक में जन्मे दारा सिंह एक जत परिवार से ताल्लुख रखते हैं
  • 1947 में दारा नौकरी के लिए सिंगापोर के एक ड्रम बनाने वाली मिल में गये थे
  • जिसके बाद उन्होंने ग्रेट वर्ल्ड स्टेडियम में कोच हरमन सिंह से पहलवानी सीखी थी
  • पहलवानी के साथ अपने काम की शुरुआत करने वाले दारा ने फ़िल्मी जगत में भी महारथ हासिल की है
  • दारा नें सन 1952 में फ़िल्मी जगत में कदम रखा, उनकी पहली फिल्म संगदिल थी
  • जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई
  • उनके द्वारा निभाये गये हनुमान के किरदार को आज भी याद किया जाता है
  • दारा सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर का अंत फिल्म जब वी मेट से किया था
  • आपको बता दें कि दारा सिंह का अपना स्टूडियो भी है जो पंजाब के मोहाली में स्थित है
  • दारा सिंह ने दो शादियाँ की थी जिनसे उनके तीन बेटे व तीन बेटियां हैं
  • विन्दु दारा सिंह  उनके पुत्र व पहलवान रंधावा उनके भाई हैं
  • राजनीति की बात की जाए तो दारा पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें राज्यसभा में आमंत्रित किया गया था
  • दारा सिंह हमेशा से ही एक बेहतरीन खिलाड़ी, अभिनेता व पिता रहे हैं
  • उनकी 88वीं वर्षगाँठ पर उनको शत-शत नमन, देश आपको हमेशा याद रखेगा

100 best things to do in Singapore : By Jen Miller

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें