पूर्व विदेश सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके शिवशंकर मेनन ने बताया की पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ परमाणु बम इस्तेमाल करने का खतरा बहुत बढ़ गया है । एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मेनन ने बताया की पाकिस्तान ने छोटे परमाणु हथियार विकसित किये हैं । जिसके इस्तेमाल का अधिकार ज्यादातर निचले क्रम के अधिकारियों को होगा ।उन्होंने बताया की ये अधिकारी अधिकतर युवा होते हैं जो धार्मिक तौर पर प्रेरित और कम पेशेवर होते हैं उन्होंने बताया की ये अधिकारी अधिकतर युवा होते हैं जो धार्मिक तौर पर प्रेरित और कम पेशेवर होते हैं

रक्षा मंत्री द्वारा परमाणु हमले में पहल की नीति भारत के हित में नही :मेनन 

  • मेनन ने बताया की पाकिस्तान ने छोटे परमाणु हथियार विकसित किये हैं ।
  • जिसके इस्तेमाल का अधिकार ज्यादातर निचले क्रम के अधिकारियों को होगा ।
  • उन्होंने बताया की ये अधिकारी अधिकतर युवा होते हैं जो धार्मिक तौर पर प्रेरित और कम पेशेवर होते हैं।
  •  मेनन ने कहा कि ऐसी स्थिति में परमाणु युद्ध की आशंका बढ़ जाती है।
  • उन्होंने कहा कि पाक कि तरफ से किये गये किसी भी परमाणु हमले का जवाब भारत आधुनिक परमाणु हथियारों से देगा।
  • बता दें की कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने परमाणु हमले में पहल करने की बात कही थी।
  • मेनन ने कहा की ये नीति भारत के हित में नही है।
  • उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय परमाणु हथियार पाक आतंकियों को हतोत्साहित करने के लिए नहीं हैं।
  • मेनन ने कहा कि पाक के किसी आतंकी हमले का जवाब परमाणु हथियार से देने की धमकी देना ऐसा होगा ,
  • जैसे किसी मच्छर को मारने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करना ।

ये भी पढ़ें :कानपुर रेल हादसा : बीते 5 सालों के 5 दर्दनाक रेलहादसों में से एक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें