जानें क्यों हरदोई में 53 कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर? विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

-प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर दर्ज हुई एफआईआर
-शहर कोतवाली में बीएसए ने दर्ज कराई एफआईआर
-प्रथम पाली में 17 तथा द्वितीय पाली में 36 मतदान अधिकारी अनुपस्थित
-मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय रहे अनुुपस्थित हुई एफआईआर
-राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका विद्यालय में था प्रशिक्षण

हरदोई में विधानसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों के कराये जा रहे प्रशिक्षण में ना पहुंचने पर 53 कर्मचारियों के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई है।अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना के हवाले से बताया गया है कि विगत 12 फरवरी 2022 को राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका विद्यालय में विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए आहूत प्रशिक्षण की प्रथम पाली में 17 तथा द्वितीय पाली में 36 मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय अनुुपस्थित रहे।उन्होने संबंधित आरओ तथा प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली से कहा है कि अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उसकी प्रति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें