उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण रेल हादसे में अबतक 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है । जबकि 350 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है ।

 रेल हादसे को देखते हुए नितीश कुमार ने इस साल की रिपोर्ट कार्ड के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट पुखरायां आज एक भीषण रेल हादसा हो गया।
  • आज सुबह करीब 3:10 बजे पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं।
  • इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत होगी है जब कि 350 से ज्यादा घायल है।
  • अभी भी लोगों को बोगियों से निकाला जा रहा है ।
  • बिहार के CM नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
  • यही नहीं नीतीश कुमार ने इस हादसे में भारी जान-माल के नुकसान को देखते हुए,
  • सरकार के एक साल की रिपोर्ट कार्ड के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।
  • नितीश कुमार ने कहा कि रेल हादसे में पीड़ित परिवारों को राहत पहुचने के साथ साथ उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी आज आगरा में करेंगे आवासीय योजना का शुभारम्भ !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें