16 नवम्बर से देश की संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, सोमवार को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती संसद भवन पहुंची, जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत में नोटबंदी समेत सपा सरकार पर हमला किया।

प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आ रहे हैं:

  • सोमवार को संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मायावती संसद भवन पहुंची थी।
  • जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
  • मीडिया से बातचीत में बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
  • उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि, देश की जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
  • साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए आना चाहिए।
  • उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी को सदन में आकर इसपर चर्चा करनी चाहिये और विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए।

सपा सरकार पर हमला:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरने के बाद समाजवादी पार्टी पर अपनी भड़ास निकाली।
  • उन्होंने समाजवादी परिवार के विकास के दावों को झूठ बताया।

कानपुर रेल हादसे के लिए पीएम की नीतियां दोषी:

  • मायावती ने आगे कानपुर में हुए रेल हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
  • उन्होंने कहा कि, घटना के लिए रेल मंत्री नहीं पीएम की पूंजीवादी नीतियां और कार्यशैली जिम्मेदार है।
  • मायावती ने आगे कहा कि, बुलेट ट्रेन में खरबों रुपये फूंकने से अच्छा होता कि, पटरियां ठीक करायी गयी होती।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें