स्कूल जा रहे 7 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

मथुरा- हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली आगरा हाईवे पर उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया ,जब रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसी पुरम कॉलोनी का रहने वाला 7 वर्षीय श्रेष्ठ अपने दादा के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर स्कूल के लिए जा रहा था. दिल्ली आगरा हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दादा पोते को रौंद दिया जिसके चलते श्रेष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दादा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घायल दादा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नरसीपुरम कॉलोनी का रहने वाला 7 वर्षीय श्रेष्ठ रोजाना की तरह अपने दादा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था. जैसे ही दादा और पोता मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली आगरा हाईवे पर पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए दादा और पोते को मोटरसाइकिल सहित रौंद दिया, जिसके चलते मौके पर ही श्रेष्ठ की मौत हो गई और श्रेष्ठ के दादा घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई गुस्साए लोगों ने मौके पर ही ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई पुलिस की मौजूदगी में शुरू कर दी. बमुश्किल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया .वहीं पुलिस ने घायल दादा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.

जनपद मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं .वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली आगरा हाईवे पर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने दादा के साथ स्कूल जा रहे दादा और पोते को अनियंत्रित होते हुए रौंद दिया, जिसके चलते पोते की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दादा गंभीर रूप से घायल हो गए.

Report – Jay

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें