कहते है जब भी किसी परिवर्तन की बात आती है तो बात युवाओं की होती है। इसी दरम्यान आज कल के युवा अपनी जिंदगी के बारे में सोचते हैं। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कम उम्र में समाज सेवा कर रहे लखनऊ के युवा समाजसेवी छात्र शुभम मिश्रा को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने समाज में किये गए अच्छे कार्यों के लिए राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सम्मानित किया।

हर तबके के लोगों के लिए किये सामाजिक काम

  • राष्ट्रीय सेवा योजना जय नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज लखनऊ की इकाई से जुड़कर शुभम समाज के हर तबके के लोगों के लिए सामाजिक काम कर रहे हैं।
  • वह नियमित रूप से सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान, सफाई अभियान।
  • जल बचाओ अभियान, वृक्षारोपण अभियान, पल्स पोलियो अभियान।
  • ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षित करने का अभियान।
  • मतदाता जागरूकता अभियान, बाल मजदूरी उन्मूलन अभियान नियमित रूप से दंड रखा है।

राष्ट्रपति ने दिया प्रमाण पत्र और मेडल

  • शुभम विश्वविद्यालय के एकमात्र छात्र हैं जिन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में राष्ट्रपति ने उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
  • जय नारायण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस डी शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कहा कि सभी युवाओं को इससे सीख लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

अधिकारी बोले एक दिन यह छात्र बदलेगा इतिहास

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोती ने बधाई देते हुए कहा इस छात्र जैसा ही युवा समाज को एक नया रूप दे सकता है।
  • जिला युवा कल्याण अधिकारी चन्द्र पाल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह काम करते रहना है उनका लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया।
  • कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल त्रिपाठी, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. अर्चना मौर्या व समन खान ने कहा कि इनका काम समाज के लिए ही सराहनीय रहा।
  • इसकी बदौलत आज इन्हें यह सम्मान मिला, आने वाले दिनों में इसका फायदा युवाओं को मिलेगा।
  • यह एक दिन इतिहास को बदलने में अपना भागीदारी देंगे।
  • शुभम ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया साथ ही अपने शिक्षक अंशुमाली शर्मा को भी दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें