आतंकवाद आज पूरे विश्व की समस्या बनती जा रही है ।  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक शिया मस्जिद में आतंकी हमला किया गया । शिया मस्जिद में किये गए इस आतंकी हमले में 32 लोग मारे गए । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए काबुल में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा है। काबुल हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए ‘इन आतंकवादियों को मिलने वाले सभी पनाहगाहों और मदद’ पर अंकुश लगाना होगा।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हम काबुल में शिया धर्मस्थल पर हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा करते हैं और निर्दोष लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट करते हैं।’’

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अफगानिस्तान के साथ

  •  पूरे विश्व की समस्या बनता जा रहा है आतंकवाद ।
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी हमला किया गया।
  • ये हमला काबुल की एक शिया मस्जिद में किया गया।
  • शिया मस्जिद में किये गए इस हमले में 32 लोग मारे गए।
  • पीएम मोदी ने निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है।
  • साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में किये गए इस जघन्य आतंकी हमले की निंदा भी की है।
  • पीएम ने कहा की क्षेत्रीय शांति के लिए ‘इन आतंकवादियों को मिलने वाले सभी पनाहगाहों और मदद’ पर अंकुश लगाना होगा।

ये भी पढ़ें :नोटबंदी की बैठक में मोदी भावुक हो बोले ‘विपक्ष फैला रहा अफवाहें’!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें