एक भीषण हादसे में काल के गाल में समाए 7 लोग -7 लोगों की मौत पर गांव में मातम।

सड़क हादसे में हरदोई के 7 लोगों की मौत पर गांव में मातम
-एक भीषण हादसे में काल के गाल में समाए 7 लोग
-अतरौली थानाक्षेत्र से गए थे खुशहाली में बैंड बजाने उन्नाव
-कानपुर हाइवे पर लतीफपुर बनी बन्थरा के पास हुई टैंकर से आमने सामने टक्कर
-दलेलपुर में चार,भिखनीखेड़ा में एक ,पकरियाकोल मे एक और गोड़वा मे एक की हुई मौत
-12 सवार लोग थे सवार जिसमें बचे पांच मे से दो की हालत नाजुक
-भाजपा विधायक ने गांव पहुंच जताया शोक, परिवारों को बंधाया धैर्य

 

जनपद लखनऊ में हुए एक सड़क हादसे में हरदोई जनपद के अतरौली थाना इलाके के 7 लोगों की मौत हो गई मामले की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों में मातम छाया हुआ है घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक अलका अर्कवंशी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक जताया है एक साथ एक ही क्षेत्र के सात लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है

 

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़वा से गयी बारात में बैंड बजाने गये रोड लाइट पार्टी के सात लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गयी। बचे पांच लोगों मे से दो की हालत ज्यादा गम्भीर है।इस हादसे से अतरौली थाना क्षेत्र के चार गांवों मे कोहराम मच गया है। एक एक गांव मे चार चार मौतें हो जाने से जिधर देखो उधर चीख पुकार मची है । मरने वालों मे दो सगे भाई भी सामिल हैं।यह एक्सीडेंट कानपुर हाइवे पर लतीफपुर बनी बन्थरा के पास टैंकर और डाला की आसने सामने टक्कर से हुआ है।मरने वाले डाला पर सवार थे।बताते हैं भिड़न्त इतनी भयानक थी कि डाला के परखच्चे उड़ गए।मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी।तीन लोगों ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया।डाले मे सवार बारह लोगों मे से पांच लोग अभी जिंदगी मौत से संघर्ष अभी अस्पताल मे कर रहे हैं।उसमें से भी दो लोगों की हालत चिंता जनक है।

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़वा से मुनेश के पुत्र अजय की बारात जनपद उन्नाव के बजेहरा सोहरामाऊ के लिए राधेलाल की पुत्री सपना के साथ होने शुक्रवार की शाम गयी थी।अतरौली.थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलपुर निवासी दिनेश की बैंड पार्टी बारात में बैंड बजाने छोटा हांथी डाला से गयी थी।द्वारचार की रस्म करवाकर बैंड पार्टी रात करीब 2:00 वापस डाले से आ रही थी।पीछे से गोड़वा के पूर्व प्रधान सनिल सिंह निजी वाहन से आ रहे थे।तभी रास्ते में दुर्घटना हो गयी।सनिल सिंह ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी।पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।डाले मे सवार 12, लोगों मे से जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमे अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलपुर निवासी जयकरन, स्यंबर , शैलेश, रामाधार और भिखनीखेड़ा निवासी पुरूषोत्तम, बहुती के पकरिया कोल निवासी राहुल और ग्राम गोड़़वा निवासी डाला चालक शामीन है।जिसमे दलेलपुर के जयकरन- स्वयंबर और शैलेश – रामाधार सगे भाई हैं।

Report- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें