क्रिकेट मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से बॉलरों के छक्के छुड़ाने के बाद अब वीरेंद्र सहवाग वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे है. वीरू धारावाहिक ‘वीरू के फंडे’ में नज़र आयेंगे. इस वेब सीरीज में सहवाग लोगों की रोज़मर्रा की समस्याओं का हंसी मज़ाक में समाधान करते नज़र आयेंगे.

15 एपिसोड्स की है सीरीज-

  • आज तक हम सबने वीरेंद्र सहवाग को बल्लेबाजी करते देखा है.
  • ट्विटर पर भी वीरू मजेदार कमेंट्स और पोस्ट करते रहता है.
  • लेकिन अब वीरेंद्र सहवाग वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे है.
  • 15 एपिसोड्स के धारावाहिक ‘वीरू के फंडे’ में वीरू कॉमेडी करते नज़र आयेंगे.
  • सहवाग ने एक बयान में कहा, ‘इसके ज़रिए मै उस अनुभव को बाटूंगा जो मैंने जीवन और क्रिकेट में अपने दोस्तों के साथ महसूस किया है.’
  • उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह उतना ही मजेदार होगा जितना उनकी बल्लेबाज़ी.
  • वीरू ने कहा, ‘जिंदगी की हर गुगली पर आपको एक सिक्सर इस शो में मिलेगा.’
  • बता दें, हर एपिसोड 2 मिनट का होगा.
  • सहवाग ‘चाय पे चर्चा’ के प्रारूप में अपने दोस्तों की सलाह देंगे.
  • वूक्लिप इंडिया के भारत प्रमुख विशाल माहेश्वरी ने कहा ,‘‘ हमारा नया एपिसोड हर रोज अगले दस दिन तक प्रसारित होगा.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘हमें यकीन है कि सहवाग के मजाकिया लहजे से यह हिट होगा .’

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें