बुलंदशहर जिला कारागार में मना बड़ी धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार।

rakshabandhan-festival-celebrated-with-pomp-in-bulandshahr-district-jail
rakshabandhan-festival-celebrated-with-pomp-in-bulandshahr-district-jail

बुलंदशहर जिला कारागार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के प्यार का प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन आज बुलंदशहर जिला कारागार में जेल अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल द्वारा जिला कारागार के मुख्य गेट पर दूर दराज से आई माता बहनों के लिए रक्षाबंधन हेल्प डेस्क बनाई गई जिस पर किसी भी माता बहन को कोई भी परेशानी होने पर रक्षाबंधन हेल्प डेस्क पहुंचकर वहां उसकी परेशानी का हल किया जाता था वहीं जिला कारागार प्रशासन द्वारा दूरदराज से आई माता बहनों रक्षाबंधन हेल्प डेस्क पर ठंडा पानी कोल्ड ड्रिंक और फलों का भी वितरण किया गया
वही जिला कारागार पहुंची माता बहनों ने अंदर जेल में पहुंचकर अपने भाई के माथे पर टीका का उसका मुंह मीठा कराया और उसके हाथ का रक्षा सूत्र बांधा वहीं से पहले माता बहनों द्वारा लाए मिठाई को भी इस बार स्वंय चेक कराने के बाद अंदर जाने दिया गया वहीं जिला कारागार प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से दूरदराज से आई माता बहने भी काफी ख़ुश नजर आई जिला कारागार में बंद बंदियों ने भी फिर प्रशासन का धन्यवाद दिया कहा कि इससे पहले रक्षाबंधन का त्यौहार पर सिर्फ राखी लाने का प्रावधान था लेकिन इस बार बहनों के द्वारा भाई को अपने हाथों से मिठाई खिलाने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ इससे पहले देर प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली गई थी।

Report:- Pawan Sharma

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें