उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा 2017 को देखते हुए चल रही सियासी हलचल में जहां सपा ‘समाजवादी विकास रथयात्रा’ निकाल रही है तो कांग्रेस ने किसान यात्रा निकली। इन यात्राओं को देखते हुए भाजपा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की। पिछले दिनों भाजपा ने भीड़ जुटाने के लिए बागपत में बार बाला के डांस का प्रबंध कर मंच से नागिन की धुन सहित कई गानों पर ठुमके लगवाये थे वहीं सुल्तानपुर में विवादित पोस्टर लगाया गया है।

पीएम को कृष्ण तो अमित शाह को दिखाया गया सारथी

  • भारतीय जनता पार्टी की सुल्तानपुर में होने वाली ‘परिवर्तन यात्रा’ पर जनसभा स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संजय तिवारी के सौजन्य से एक विवादित पोस्टर लगाया गया है।
  • इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को कृष्ण व सारथी के रूप में अमित शाह को दिखाया गया है।
  • पोस्टर में कांग्रेस के घोटाला, जनता की पैसे की लूट व भ्रष्टाचार व चौरासी के दंगे पर धनुष से निशाना लगाते हुए मोदी को दिखाया गया है।
  • साथ ही सोनिया गांधी व उनके 10 चेहरे में उन्हें दशानन दिखाया गया है इनमें मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, लालू यादव सहित कई नेता शामिल हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें