पुलिस कार्यशैली से आहत होकर किशोरी ने लगाई फांसी

हरदोई – पुलिस कार्यशैली से आहत होकर किशोरी ने लगाई फांसी
– युवकों पर कार्यवाही न होने से आहत होकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
– एक माह पूर्व किशोरी को बहला फुसलाकर से भगा ले गया था युवक
– गाजियाबाद से किशोरी को बरामद करके घर लाए थे परिजन
– परिजनों ने आरोपी युवक सहित दो लोगो के विरुद्ध पुलिस को दी थी तहरीर
– परिजनो ने पुलिस पर कार्यवाही न करने के साथ थाने से भागने का लगाया आरोप
– तहरीर पर मुकदमा न दर्ज करने का लगाया आरोप
– पुलिस की कार्यशैली से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महता करने का लगाया आरोप
– अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

हरदोई के अतरौली इलाके में पुलिस की कार्यशैली से आहत किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पति मानसिक रूप परेशान रहता है। पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ लुधियाना में रहकर मजदूरी करती है। घर पर परिवार की देखभाल के लिए अपनी 14 वर्षीय पुत्री को रखा हुआ था। किशोरी की माता के अनुसार गत माह 13 सितंबर को थाना क्षेत्र के बहुती खुर्द गांव निवासी युवक अनुज पुत्र केशन अपने साथी पुष्पेंद्र पुत्र रमेश के साथ किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी अपने साथ नकदी वा जेवर भी ले गई थी। इसके बाद परिजन किशोरी को गाजियाबाद से बरामद करके घर लाए और 19 सितंबर को थाने पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और थाने से भाग दिया जिससे उसकी पुत्री को अघात पहुंचा था। माता के अनुसार आज सुबह वह महिंगवा घरेलू सामान लेने गई थी और उसकी बेटी घर में खाना बना रही थी। कुछ देर बाद उसके देवर लोकराम ने फोन करके फांसी लगाने की जानकारी दी जिसके बाद वह घर पहुंची तो मरा पाया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से आहत होकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
– विजुअल
– बाइट मृतका की माता

Report:- Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें