जीएसटी विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे एवं छापे की कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कंप

मथुरा- शुक्रवार को जीएसटी विभाग की टीम मथुरा के लालगंज बाजार में कुछ व्यापारियों के यहां सर्वे करने पहुंची तो आनन-फानन में लालगंज एवं घीया मंडी इलाके का बाजार बंद हो गया. जीएसटी की टीम द्वारा सर्वे की जाने के लिए व्यापारियों की फर्म की तलाश की जा रही थी कि इसकी भनक लगते ही व्यापारियों ने आनन-फानन में दुकानों के शटर गिरा कर बाजार बंद कर दिया.

जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को बताया गया कि यह सिर्फ कुछ दुकानों का सर्वे किया जाना है लेकिन व्यापारियों में मचे हड़कंप के चलते बाजार नहीं खुल सका. लालगंज का बाजार पूरी तरह से बंद हो गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. जीएसटी की टीम द्वारा किए जा रहे छापे एवं सर्वे की कार्रवाई से व्यापारियों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. जीएसटी विभाग की टीम जिस इलाके में जाती उसी इलाके में दुकानें बंद हो जाती.

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें