पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की 10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की 10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को भदोही डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि विजय मिश्रा ने अपने बेटे के नाम से मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में खरीदी थी । डीएम के आदेश के बाद भदोही पुलिस जमीन को कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है जल्द ही जमीन कुर्क करने पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश जायेगी।

जेल में बंद पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा उनके बेटे व करीबियों पर भदोही जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन लगातार जारी है । भदोही जिला मजिस्ट्रेट ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के नाम रजिस्ट्री कराई गई 8 एकड़ 30 डिसमिल जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है । मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के हनुमना क्षेत्र में यह जमीन है पुलिस ने बताया है कि जमीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये है पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से इस जमीन की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम कराई थी। आपको बता दें कि इसके पूर्व में पूर्व विधायक विजय मिश्रा से जुड़ी कई करोड़ की संपत्ति प्रशासन कुर्क कर चुका है और लगातार बाहुबली विजय मिश्रा पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है।
बाइट – डॉ अनिल कुमार – एसपी,भदोही

Report:-= Girish Pandey

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें