प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 27 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी करीब 1 घंटा 15 मिनट कुशीनगर की हवाई पट्टी पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे।

गोरखपुर से चलकर कुशीनगर पहुँच चुकी है ‘परिवर्तन यात्रा’:

  • भारतीय जनता पार्टी की सत्ता परिवर्तन यात्रा गोरखपुर से चलकर कुशीनगर पहुँच चुकी है।
  • जिसका 27 नवम्बर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशीनगर में संबोधन करेंगे।
  • पीएम मोदी इस दौरान कुशीनगर हवाई पट्टी से ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

  • पीएम मोदी के कुशीनगर कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट जानकारी:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे नई दिल्ली से चलकर करीब 12.20 बजे गोरखपुर एअरपोर्ट पहुचेंगे।
  • पीएम मोदी इस दौरान करीब 10 मिनट गोरखपुर एअरपोर्ट पर ही रहेंगे।
  • जिसके बाद 12.30 बजे पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से कुशीनगर हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे।
  • 50 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के 3 हेलिकॉप्टर से हवाई पट्टी पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1 बजे से पीएम मोदी जनसभा का संबोधन शुरू करेंगे।
  • जिसके बाद करीब 2.05 बजे वो गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
  • जहाँ से करीब 2.20 बजे पीएम मोदी का विमान नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगा।

अभेद्द होगी पीएम की सुरक्षा:

  • प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा यूपी के एडीजी सुरक्षा भावेश कुमार सिंह संभाल रहे हैं।
  • इसके आलावा कार्यक्रम स्थल पर गोरखपुर के कमिश्नर अनिल कुमार, आईजी ज़ोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल।
  • डीआईजी शिव सागर सिंह, डीएम कुशीनगर शम्भू कुमार और एसपी भारत सिंह सहित 22 आईपीएस और आईएस की तैनाती की गयी है।
  • 60 पीपीएस और 15 पीसीएस अधिकारियों की तैनाती।
  • एंटी माइंस और एटीएस टीम भी तैनात।
  • पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स की 6-6 बटालियन की तैनाती।
  • इसके अलावा 160 इंस्पेक्टर, 450 सब इंस्पेक्टर, 500 हेड कांस्टेबल, 1200 कांस्टेबल की तैनाती।

3 लाख की भीड़ का दावा:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • जिसके तहत भाजपा द्वारा करीब 3 लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
  • भाजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पहले ही 1 लाख से अधिक भीड़ जुटाने का दावा अकेले ही ठोक चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें