केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में मंगलवार को पढ़ाई के लिए कुर्सियां वितरित की।

chair-distribution

2014 की बाढ़ में तबाह हो गयी थी:

  • सुरक्षाबल सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में मंगलवार को पढ़ाई के लिए कुर्सियां वितरित की हैं।
  • गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में बाढ़ आई थी, जिससे काफी स्कूलों और उनके साधनों को भारी नुक्सान पहुंचा था।
  • जिसके तहत सीएआरपीएफ ने स्कूलों को कुर्सियां बांटी हैं।

करल खुद में CRPF ने बांटी कुर्सियां:

  • कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की 132वीं बटालियन ने मंगलवार को कश्मीर के करल खुद के स्कूलों में कुर्सियां वितरित दी हैं।
  • CRPF ने क्लास में बैठकर पढ़ सकने वाली कुर्सियां करल खुद के स्कूल में दी हैं।

muskan-sajjad

छात्र-छात्राओं ने किया धन्यवाद्:

  • मंगलवार 29 नवम्बर को CRPF ने करल खुद के स्कूल में कुर्सियों का वितरित दिया।
  • जिसके बाद कश्मीर के करल खुद के स्कूल के छात्र-छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है।
  • करल खुद स्कूल की एक छात्रा मुस्कान सज्जाद ने इस मौके पर मीडिया से बात की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, वो बता नहीं सकती की कुर्सियां देने के लिए वो CRPF की कितनी शुक्रगुजार हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, फर्नीचर की कमी के चलते ऐसे खड़े रहकर पढ़ाई कर पाना बहुत मुश्किल होता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें