सर्दी का आगाज और कोहरे के कहर ने राजधानी की सड़कों पर दस्तक दे दी है। मंगलवार सुबह कोहरे के चलते लखनऊ-सीतापुर राजमार्ग 24 सीतापुर रोड पर एक के बाद एक 8 वाहनों में टक्कर हो गई, इसमें दर्जनों लोग चोटिल हो गए। चोटिल हुए लोगों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हें ट्रामा रेफर किया गया है जबकि मामूली चोट खाये लोगों को प्राथमिक उपचार कराकर भेज दिया गया।

तस्वीरों में देखिये कैसे दिनभर छाई रही धुंध:

[ultimate_gallery id=”32362″]

यहां पर हुई दर्दनाक घटना

  • जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह सीतापुर की तरफ से ट्रक आ रहा था।
  • सुबह लगभग 6 बजे बीकेटी के दिगोई गांव के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ट्रक में दाहिनी तरफ से टक्कर मार दी।
  • टक्कर के बाद पुलिस को 100 नंबर सूचाना दी गई लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक 6 अन्य वाहन भी कोहरे की वजह से चपेट में आ गए।
  • दरसल हुआ यूं की बस और ट्रक की टक्कर के बाद 20 मिनट के अंतराल में सीतापुर की ही तरफ से आ रही एक और रोडवेज बस, दो टाटा मैजिक, दो ओमनी गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल भी आकर रास्ते में खड़े ट्रक और बस से टकरा गई।
  • इस भीषण हादसे में दर्जन भर लोग चोटिल हो गए।
  • बस में बैठे कंचन कुमार (30), जावेद (32) और चंद्रशेखर (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने मामूली चोटिल हुए लोगों का निकट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जबकि गंभीर घायल हुए तीनों को ट्रामा रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है।
  • गंभीर रूप से घायल कंचन कुमार, जावेद और चंद्रशेखर गोमतीनगर निवासी बताये जा रहे हैं।

कई घंटे रहा यातायात बाधित

  • डायल यूपी 100 की नाकामियात आये दिन साबित हो रही है।
  • मंगलवार सुबह हुए बीकेटी के इस हादसे में भी यूपी डायल 100 की पोल खुल गई।
  • ट्रक और रोडवेज की टक्कर के तुरंत बाद 100 नंबर सूचना हुई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
  • जिसका नतीजा यह हुआ की 6 अन्य वाहन भी पीछे से आकर टकरा गए।
  • वहीं 8 वाहनों की टक्कर के बाद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में पौन घंटे लग गए।
  • इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को किनारे लगवाया। इस दौरान कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें