सालों से लखनऊ वासियों का जो सपना था वह कल पूरा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिसंबर को अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘लखनऊ मेट्रो’ का उद्‌घाटन करेंगे। अखिलेश मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में सबसे ख़ास है लखनऊ मेट्रो। लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्य इस समय काफी तेजी से हो रहा है और अपने अंतिम रूप में है। 1 दिसंबर को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा होने की पूरी तैयारियां हो चुकी है और बीते दिन इसका प्री-ट्रायल भी किया गया। 1 दिसंबर को सीएम की मौजूदगी में ट्रायल के दौरान शहर का यातायात बदला रहेगा।

बदला रहेगा यातायातः

  • कानपुर रोड से हरदोई, सीतापुर जाने वाले वाहन जुनाबगंज तिराहा से बाएं मुड़कर कटी बगिया होते हुए मोहान रोड से दाएं बुद्घेश्वर चौराहा, दुबग्गा होते हुए जा सकेंगे।
  • कानपुर से सीतापुर-हरदोई जाने वाले वाहन विजयनगर मोड़ से पारा थाने के सामने के बुद्धेश्वर चौराह से आगे जा सकेंगे।
  • कानपुर रोड से फैजाबाद जाने वाले वाहन शहीद पथ तिराहा के कमता तिराहा से आगे जा सकेंगे।
  • कानपुर जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन अवध चौराहा से नहीं हो सकेगा।
  • कानपुर जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन रमाबाई रैली स्थल, बंगला बाजार, जेल हाउस चौराहा, टीएम वाजपेयी चौक से किया जाएगा।
  • चारबाग से फैजाबाद, सुल्तानपुर, हरदोई, बहराइच की ओर जाने वाले वाहन जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा होकर शहीद पथ से आगे जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर, रायबरेली और फैजाबाद की तरफ से हरदोई जाने वाले वाहन शहीद पथ मोड़ से जुनाबगंज फिर मोहान रोड होकर जा सकेंगे।
  • हरदोई-सीतापुर से अवध चौराहा होकर कानपुर रोड जाने वाले वाहन बुद्घेश्वर चौराहा से शंकुतला देवा विवि से होते हुए जुनाबगंज से आगे जा सकेंगे।
  • सीतापुर-हरदोई से दुबग्गा होकर आने वाले वाहन हंसखेड़ा होते हुए विजयनगर मोड़ से कानपुर की तरफ जा सकेंगे।

कानपुर रोड पर जारी रहेगा सामान्य यातायातः

  • चारबाग और बंगला बाजार से एयरपोर्ट और कानपुर रोड पर सामान्य यातायात जारी रहेगा।
  • केवल कार्यक्रम के समय विशेष परिस्थियों में ही यहां डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी।
  • अवध चौराहा से पारा थाना की तरफ सामान्य यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें