पिछली 27 नवम्बर 2016 को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा की द्वितीय पाली, समय 14:30 से 15:30 बजे के सामान्य हिंदी के पेपर लीक की बात कहते हुए आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने इंस्पेक्टर हजरतगंज और एसएसपी लखनऊ से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अमिताभ ने अपनी शिकायत में कहा है कि आज अखबारों में आबकारी पेपर लीक की खबर पढ़ने के बाद इस परीक्षा के कई अभ्यर्थी उनसे मिले और कहा कि उनमें से एक आलोक कुमार के मोबाइल नंबर पर एक दूसरे मोबाइल से वाट्सअप के जरिये आने वाले पर्चे के उत्तर परीक्षा शुरू होने से पहले भेजे गए। उन्होंने कहा कि ऐसे मेसेज दूसरों के मोबाइल पर भी आये थे।

7 मिनट पहले व्हाट्सएप पर आ गया था पेपर

  • अमिताभ ने कहा कि उन्होंने स्वयं देखा कि 02:30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिखित उत्तर के तीन पृष्ठ आलोक के व्हाट्सएप पर उसी दिन 02:23 बजे आये दिख रहे थे।
  • उन्होंने इन उत्तरों को हिंदी प्रश्नपत्र से मिलाया तो 60 में 48 प्रश्नों के उत्तर पूर्व में ही भेजे गए मिले।
  • उन्होंने इंस्पेक्टर हजरतगंज और एसएसपी से बिना विलम्ब किये इस गंभीर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।
  • साथ ही आयोग को इन शिकायतों की जांच कर मामले के सही पाए जाने पर परीक्षा निरस्त कर दुबारा परीक्षा लेने का भी अनुरोध किया है।

यह था प्रश्नपत्र

  • आईपीएस ने कहा कि मैंने स्वयं सभी हस्तलिखित उत्तरों को सामान्य हिन्दी की सीरीज-C, कोड PCLKTHN क्रमांक-सी में मौजूद प्रश्नों से मिलाये।
  • मैंने यह पाया कि इन तीन मैसेज में पहले मैसेज में कुल 15 प्रश्नों के उत्तर अंकित थे, दूसरे मैसेज में कुल 25 प्रश्नों के उत्तर अंकित थे और अन्तिम मैसेज में कुल 08 प्रश्नों के उत्तर हस्तलिखित अंकित थे।
  • प्रथम मैसेज में प्रश्न संख्या 33 उत्तर ललाटाक्ष से प्रश्न संख्या 57 उत्तर रामचरित मानस, द्वितीय मैसेज में प्रश्न संख्या-01 में उत्तर अम्बु, प्रश्न संख्या-25 में उत्तर अक्षौहिणी तथा अन्तिम मैसेज में प्रश्न संख्या-01 से 08 उत्तर अनुपमेय तक है।
  • मैंने उक्त मैसेज अपने मोबाइल नंबर 94155-34526 पर भी मंगवाये और उन सभी मैसेज को डाउनलोड करके देखा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें