बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किये जाने पर हमला बोला है। मायावती राज्य सभा के शीतकालीन सत्र के स्थगित हो जाने के बाद सदन से बाहर आई, जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

मेट्रो में हुए हैं घोटाले:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1 दिसम्बर को लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है।
  • जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।
  • उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने मेट्रो की आड़ में घोटाला किया है।
  • वहीँ मायावती ने बिना ट्रायल उद्घाटन किये जाने पर भी सवाल उठाये।
  • उन्होंने कहा कि, समाजवादी सरकार बिना ट्रायल पूरे किये ही मेट्रो का उद्घाटन कर रही है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर बसपा की सरकार आई तो मेट्रो प्रोजेक्ट की जांच करायी जाएगी।
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि, यूपी की जनता सपा को अब कोई मौका नही देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर हमला किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, सरकारी कर्मचारी को अपनी सैलरी निकालने में समस्या आ रही है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री बहस में शामिल नहीं हो रहे हैं।
  • मायावती ने आगे कहा कि, पीएम मोदी के अन्दर संसद में जवाब देने का साहस नहीं बचा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें