रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने विमुद्रीकरण के लिए पीएम मोदी कि जमकर तारीफ की।मुकेश ने कहा, “नोटों के विमुद्रीकरण के बड़े और अहम फैसले के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके फैसले की सराहना करता हूं।” गौरतलब है की पीएम मोदी द्वारा नोटों के विमुद्रीकरण के फैसले को लेकर उद्योगजगत के शहंशाहों कि तरफ से भी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है । एक तरफ टाटा ग्रुप्स के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा ने जहाँ विमुद्रीकरण को सही फैसला बताया था वहीँ दूसरी तरफ प्रसिद्ध उद्योगपति आदि गोदरेज ने कालेधन की रोक थाम के लिए नोटबंदी को नाकाफी करार दे दिया था।

 विमुद्रीकरण से भारतीय अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका मिला

  • नोटों के विमुद्रीकरण को सही करार देते हुए मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी कि जमकर तारीफ की।
  • मुकेश अंबानी ने कहा “नोटों के विमुद्रीकरण के बड़े और अहम फैसले के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके फैसले की सराहना करता हूं।”
  • उन्होंने ये भी कहा, “मोदी ने ऐसा फैसला करके नकदी वाले भारतीय अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका दिया है।”
  • गौरतलब है कि ज्यादातर फ़िल्मी सितारों ने भी पीएम मोदी के फैसले को सही बताया  है।
  • लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर  संसद और सड़क पर लगातार सरकार का विरोध कर रहा है।

ये भी पढ़ें :जानिये कैसे बिना आधार कार्ड अब दुश्वार हो सकती है ज़िन्दगी ?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें