पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ खेलने की ‘भीख’ नहीं मांग रहे, लेकिन उनका कहना है कि पीसीबी अपने अधिकार के तहत बीसीसीआई को दोनों देशों के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए सहमति पत्र का सम्मान करने के लिए ‘जोर’ देगा.

आतंकी हमलों के कारण नहीं हो पा रही सीरीज

  • शहरयार खान ने खेलों पर राष्ट्रीय स्थायी समिति के साथ बैठक के बाद इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत की.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
  • लेकिन अभी तक बीसीसीआई अपने वायदों पर खरे नहीं उतरे है.
  • यह सहमति पत्र 2014 में आईसीसी बैठक के दौरान रखा गया था.
  • सहमति पत्र में पाकिस्तान को 2015 से 2023 के बीच चार पूर्ण सीरीज की मेजबानी करनी थी.
  • शहरयार ने कहा कि सहमति पत्र के अनुसार दोनों देशों को द्विपक्षीय क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि पीसीबी वित्तीय लाभ के लिए इन सीरीज पर निर्भर है.
  • उन्होंने बताया कि पीसीबी समझौते पत्र के मुद्दे पर अपने वकीलों से सलाह मश्विरा कर रही है.
  • उन्होंने कहा, ’इस महीने होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में हम द्विपक्षीय सीरीज का यह मामला उठाएंगे.’
  • बता दें कि भारत में बढ़ रहे आतंकी हमलों के कारण पाक से सीरीज नहीं हो पा रही.
  • बीसीसीआई अध्यक्ष पाक से सीरीज को लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से सीरीज के लिए मांग करता रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें