आज दिनांक 10.07.2024 को समय लगभग 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 247 पर एक डबल डेकर बस (संख्या UP95 T 4720), जो बिहार से दिल्ली जा रही थी, ने पीछे से एक दूध से भरे टैंकर (संख्या UP70 CT 3999) में टक्कर मार दी। इस Unnao Accident हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया है एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Singer Fazilpuria से ED ने 10 घंटे पूछताछ की 

Unnao Accident : घायलों का विवरण-
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र विनय कुमार निवासी थाना श्यामपुर मटहा जनपद शिवहर बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
8. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
9. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
10. मो0 शकील पुत्र अब्दुल बजीर निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
11. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
12. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
13. साहिल पुत्र अशफाक निवासी डोल्डी मोदीनगर मेरठ
14. कुममामान पुत्र नसरुल्लाह निवासी नबीकरीब थाना पेनाटा दिल्ली
15. सलीम पुत्र मो0 अस्लम थाना पिपरा सिटी जनपद मोतीहारी बिहार
16. सनामा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली
17. राज ठिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जमुआ थाना बगिनिया जनपद सीतामढ़ी
18. उरसेद पुत्र बजीर निवासी चांदनी चौक दिल्ली
19. संतोष कुमार पुत्र राजू राम थाना पिपरानी जिला शिवहर बिहार

ज्ञात मृतकों का विवरण-
1. दीपक कुमार लखनलाल साहा थाना शिवहर बिहार उम्र करीब 27 वर्ष
2. शिव दयाल पुत्र कामेश्वर निवासी मकसूदपुर थाना शिवहर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष
3. अन्य 16 अज्ञात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें