पश्चिम बंगाल के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के मुद्दे को लेकर संसद में तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साधे हुए है । बता दें कि ‘आप’ के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविन्द कजरीवाल भी इस मामले पर ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए हैं। केजरीवाल का कहना है कि नोटबंदी का विरोध कर रहीं ममता बनर्जी को डराने के लिए पीएम मोदी ने बंगाल में आर्मी भेजी है। ममता बनर्जी और विपक्ष द्वारा लगाये गए आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की ‘यह एक रुटीन कवायद है। उन्होंने ये भी कहा कि सेना के कामकाज को रोकने और उनका मनोबल गिराने की कोशिश मत कीजिए।

पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल और अब फौज की रुटीन एक्सरसाइज पर बवाल: नकवी

  • बंगाल में सेना की तैनाती के मामले पर टीएमसी के आरोपों पर मुख़्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया।
  • नकवी ने कहा कि ‘यह एक रुटीन कवायद थी।’
  • उन्होंने कहा कि ‘पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल और अब फौज की रुटीन एक्सरसाइज पर बवाल कर रहा विपक्ष ।’
  • नकवी ने ये भी कहा कि ‘आप राजनीतिक रुप से भले दो-दो हाथ करें, इसमें कोई आपत्ति नहीं है,
  • ‘लेकिन कम से कम फौज के कामकाज को रोकने की कोशिश मत कीजिए।’
  •  ‘उनका मनोबल को गिराने की कोशिश मत कीजिए।’
  • बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के टोल प्लाजों पर सैनिकों की मौजूदगी का विरोध किया था।
  • साथ ही इस मामले पर सवाल उठाया था कि क्या यह ‘सैन्य तख्तापलट है’।
  • इस मामले पर सेना का कहना है कि ‘यह एक नियमित अभ्यास था।’
  • ‘जिसके बारे में बंगाल पुलिस को पूरी जानकारी दी गई थी।’
  • साथ ही ‘इस मामले में बंगाल पुलिस का सहयोग भी लिया गया था।’

ये भी पढ़ें :ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे केजरीवाल,बोले-हम डरने वाले नही

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें