[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

शुक्रवार को लखनऊ महोत्सव में ग़ज़लो की ऐसी महफ़िल सजी की हर कोई उसमें खो गया. अपनी आवाज़ से ग़ज़ल गायिकी में अलग मुकाम हासिल करने वाले मशहूर ग़ज़ल गायक रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर ने महोत्सव की शाम को ग़ज़लो से महका दिया.

[/nextpage]

[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

ग़ज़लो से सजाई महफ़िल-

 

roop-kumar-rathor-and-sunali-rathor-01

 

  • रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर ने जैसे ही ग़ज़ल नाईट में अपनी आवाज़ बिखेरी, महफ़िल रुमानी हो गई.
  • रूप कुमार राठौर ने ग़ज़ल नाईट की शुरुवात वीर ज़ारा के गाने तेरे लिए हम है जिए से की.
  • इसके बाद सोनाली राठौर ने दिल की ए धड़कन ठहर जा गाकर लोगो को अपनी आवाज़ का दीवाना बनाया.
  • बीच बीच में रूप कुमार राठौर ने शेर पढ़कर लोगो की दाद भी बटोरी.
  • इसके बाद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में जोधा अकबर मूवी का ख्वाजा मेरे ख्वाजा सूफी गीत गाकर महफ़िल में सूफियाना रंग भर दिया.
  • सोनाली राठौर ने रुदाली मूवी का यारा सिली सिली गाना गाकर लोगो की तालिया बटोरी.

[/nextpage]

[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

उर्दू जुबान के बाद अब हिंदी जुबान भी खो देंगे

 

roop-kumar-rathor-and-sunali-rathor-02

 

  • रूप कुमार राठौर ने कहा कि आज का समय काफी बदल गया है ग़ज़लो से उर्दू गायब हो गयी है.
  • नए सिंगर ग़ज़लो को इंग्लिश में लिख कर गा रहे है.
  • ये सब देख कर ऐसा लगता है कि हम उर्दू की तरह हिंदी ज़ुबान को भी खो देंगे.
  • इंटरनेट के बारे में उन्होंने कहा कि इंटरनेट का दौर आने से ग़ज़ल का काफी नुकसान हुआ है.
  • लखनऊ के बारे में उन्होंने कहा कि करीब 2 साल बाद आ रहा हूँ, यहाँ आना और गाना दोनों ही बहुत पसंद है.
  • आगे उन्होंने कहा, ‘ये शहर संस्कृति और कला का घर है.’
  • वही सोनाली ठाकुर ने कहा कि वक़्त बदलता है आज कल एल्बम का नही सिंगल सांग का ज़माना है.
  • ये दौर हमेशा बदलता रहेगा बस बदलते दौर में वही टिक पायेगा जो संगीत का बेस और बेसिक को जानता होगा और उसके ही हिसाब से गायेगा.

[/nextpage]

[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

भरतनाट्यम ने बिखेरी ख़ूबसूरती की छटा-

 

bharat-natayam

 

  • ग़ज़ल महफ़िल के अलावा भरतनाट्यम का लुफ्त भी लोगों ने उठाया.

[/nextpage]

[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

भरतनाट्यम ने बिखेरी ख़ूबसूरती की छटा-

bharat-natayam-01

  • इस प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.

[/nextpage]

[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

भरतनाट्यम ने बिखेरी ख़ूबसूरती की छटा-

bharatnatayam

  • महमोहन प्रस्तुति को समाप्त करते हुए.

[/nextpage]

[nextpage title=”Lucknow Mahotsav” ]

sajika-husain-01

  • प्रस्तुति देते कलाकार.

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें