ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक जीत चुके भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह 17 दिसम्बर को अपने अगले पेशेवर मुक़ाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. एक इंटरव्यू के दौरान विजेंद्र ने कहा है कि पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका भले ही अपार अनुभव रखते हों, लेकिन वो चेका को हराने का दमखम रखते है.

मेरा अनुभव जीत के लिए काफी-

  • विजेंद्र सिंह और विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका के बीच मुक्केबाजी का मुकाबला त्यागराज स्टेडियम में होना है.
  • मुक्केबाज़ विजेंद्र दिल्ली में डब्लूबीओ सुपर मिडिलवेट एशिया पसिफ़िक खिताब बचाने के लिए चेका से भिड़ेंगे.
  • विजेंद्र ने कहा, ‘चेका भले ही अपार अनुभव रखते हो, लेकिन मेरा अनुभव जीत के लिए काफी है.’
  • उन्होंने कहा, ‘भले मेरे पास पेशेवर मुक्केबाजी का अनुभव कम हो, लेकिन इस मुक़ाबले के लिए मै तैयार हूँ.’
  • विजेंद्र ने कहा, ‘मेरे पास ओलिंपिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों का अनुभव बहुत अधिक है और चेका को हराने के लिए यह काफी है.’

विजेंद्र का करियर समाप्त कर देंगे चेका-

  • एक बयान में चेका ने कहा था कि 17 दिसम्बर को होने वाले मुक़ाबले में विजेंद्र का करियर समाप्त कर देंगे.
  • इस बारे में विजेंद्र ने कहा कि लोग तो बोलते रहते है.
  • उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए, ऐसी बातों को नज़रअंदाज़ करना चाहिए.
  • चेका के खिलाफ तैयारियों के बारे में विजेंद्र सिंह ने बताया की उनकी तैयारियां अच्छी चल रहीं है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें