राजधानी की मलिहाबाद पुलिस अपने थाना क्षेत्र में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई कई ताबड़तोड़ चोरियों के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी तबतक बेखौफ बदमाशों में एक लूट और एक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस गस्त की पोल खोल कर रख दी। हलाकि मलिहाबाद पुलिस अपनी फजीहत बचाने के लिए लूट की घटना को चोरी बताने पर तुली हुई है। साथ की सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस का पहुंचना भी सीएम अखिलेश के 20 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचने के दावे खोल रहा है। हलाकि इस मामले में लापरवाह थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह ने कहा कि दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ठंड और कोहरे का फायदा उठा रहे बदमाश

  • मलिहाबाद इलाके में ठंड और कोहरे का पूरा फायदा बदमाश उठा रहे हैं।
  • मंगलवार की देर रात आधा दर्जन बदमाश आम्रपाली वाटर पार्क के निकट मॉडल शॉप पर आ धमके और सो रहे कर्मचारी को जगाकर दुकान खुलवाई।
  • दुकान खुलते ही करीब बदमाश मॉडल शॉप में घुस गए।
  • मॉडल शॉप में घुसते ही बदमाशों ने कर्मचारी को बंधक बनाकर गल्ले में रखी हजारों रुपये की नगदी बियर की बोतलें लूटकर फरार हो गए।
  • इसकी सूचना पीड़ित कर्मचारी ने सुबह पुलिस दी।
  • सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

इधर चोरी की घटना से सनसनी

  • दूसरी वारदात मलिहाबाद के कटौली की है यहाँ ग्राम बदौरा निवासी विशाल कुमार की परचून की दुकान है।
  • मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये का सामान पार कर दिया।
  • पीड़ित के भाई राजू ने बताया कि रात करीब 10 बजे विशाल ने दुकान बंद की थी।
  • दुकान में करीब 50 हजार रूपए नगदी व एक नोट-3 मोबाइल रखा था वह भी चोर चोरी कर ले गए।
  • चोरों ने करीब एक घंटे तक दुकान में उत्पात मचाया।
  • चोरों ने पहले चैनल का ताला तोड़ा उसके बाद दुकान का ताला तोड़ा।
  • लेकिन सोचनीय विषय ये है कि पूरी रात गश्त करने का दावा ठोंकने वाली पुलिस को दोनों ही वारदातों की कानों-कान खबर तक नहीं लगी।
  • जिसकी सूचना पीड़ित ने सुबह सात बजे पुलिस को दी।
  • लेकिन सूचना के करीब आधे घंटे बाद पहुंची और सिर्फ खानापूर्ति कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इससे पहले भी हो चुकी कई घटनाएं

  • नगर पंचायत मलिहाबाद के चौधराने मोहल्ले में पिछले दिनों अज्ञात चोर क्लासिक माण्टेसरी हाईस्कूल में लगे पंखें व सीसीटीवी कमरे चोरी कर फरार हो गये थे।
  • स्कूल प्रबन्धक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगायी थी।
  • स्कूल प्रबन्धन का कहना है कि इससे पहले भी विद्यालय में ऐसी कई वारदातें हो चुकीं हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
  • बताते चलें कि मलिहाबाद क्षेत्र में एक सप्ताह में सबसे पहले आम्रपाली वाटर पार्क को निशाना बनाते हुए चोरी की, दूसरी घटना मोहान रोड स्थित घोला गांव में एक किराना व मोबाइल शाॅप की दुकान से लाखों रूपयों के सामान पर हाथ साफ किया।
  • तीसरी घटना कस्बे के चौधराना स्थित क्लासिक माण्टेसरी स्कूल में रखे सामान पर चोरों ने हाथ किया और फरार हो गये थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें