लखनऊ के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेले जाने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का पूल-डी का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर 4-2 से बढ़त बनाई.

फर्स्ट हाफ-

  • फर्स्ट हाफ इंग्लैंड के नाम रहा.
  • इस दौरान इंग्लैंड ने तीन गोल कर शानदार बढ़त अफ्रीका के खिलाफ बनाई.
  • इंग्लैंड की तरफ से एडवर्ड होर्लेर ने दो गोल किये.
  • एडवर्ड ने फर्स्ट हाफ के 5वें और 9वें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई.
  • इंग्लैंड के तरफ से 11वें मिनट में पीटर स्कॉट ने गोल किया.
  • 13वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू डी सौस ने गोल किया.
  • फर्स्ट हाफ तक स्कोर दोनों टीमों का स्कोर 3-1 रहा.

सेकंड हाफ-

  • सेकंड हाफ में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक गोल रयान क्रोवे ने किया.
  • यह गोल रयान क्रोवे ने 56वें मिनट में किया.
  • इसके बाद जॉनाथन ग्रिफ्फिथ्स ने इंग्लैंड की तरफ से एक गोल किया.
  • खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 4-2 रहा.
  • और इसी के साथ इंग्लैंड ने इस मैच पर जीत हासिल करली.
  • इंग्लैंड के एडवर्ड होर्लेर को मैन ऑफ़ द मैच मिला.

यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी वर्ल्डकप: एफआईएच के लिए मुसीबत बनी लखनऊ की धुंध

यह भी पढ़ें: LIVE INDvsENG 4th Test: मजबूत स्कोर की ओर इंग्लैंड

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें