भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार एक कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद की कार्यवाही में गतिरोध पैदा करने वालों को आड़े हाथ लिया। गौरतलब है कि, 16 नवम्बर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के नोटबंदी पर हंगामे के चलते प्रतिदिन संसद को स्थगित कर दिया जाता है।

महिला आरक्षण विधेयक पर देरी से भड़के राष्ट्रपति:

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को संसद की कार्यवाही बाधित करने वालों आड़े हाथ लिया।
  • उन्होंने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि, महिला आरक्षण विधेयक काफी समय से सदन में लंबित पड़ा हैं।
  • जिसका प्रमुख कारण संसद में विपक्ष का लगातार जारी हंगामा है।
  • जिसके चलते सदन की कार्यवाही को प्रतिदिन स्थगित कर दिया जाता है।
  • गौरतलब है कि, संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवम्बर से शुरू हुआ था जिसके बाद से एक भी दिन सदन की कार्यवाही पूरी नहीं की जा सकी है।
  • वहीँ उन्होंने कहा कि, महिला मामलों में सदन में ऐसी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी दलों पर साधा निशाना:

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आगे कहा कि, मेरा इरादा व्यक्तिगत रूप से किसी पर हमला करना नहीं है।
  • इसी में आगे राष्ट्रपति ने कहा कि, लेकिन सदन की कार्यवाही में बाधा पहुँचाना अब आदत बन चुकी है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, हंगामा कर के सदन की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें