प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 11 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बहराइच में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे। रैलीस्थल में पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

बैनर और पोस्टर से पटा शहर:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 11 दिसम्बर को बहराइच में रैली होनी है।
  • जिसके तहत रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
  • गौरतलब है कि, पीएम मोदी की रैली में करीब 4 लाख लोगों के आने की सम्भावना है।
  • जिसके तहत रैलीस्थल से लेकर उसके आस-पास के करीब 5 किलोमीटर के एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
  • वहीँ पीएम मोदी की रैली के चलते पूरा बहराइच शहर बैनर और पोस्टर से पट गया है।

कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहराइच रैली के चलते कार्यक्रमस्थल की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।
  • पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने जानकारी दी कि, रैली के लिए दूसरे जिलों से 12 एसपी बुलाये गए हैं।
  • इसके अलावा 15 एएसपी 44 सीओ, 62 इंस्पेक्टर, 8 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी आरएएफ और सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम की सुरक्षा में 3 हजार कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगायी गयी है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की बहराइच रैली में पहुंचेंगे 4 लाख लोग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें