चार दिनों की छुट्टी के बाद आज  राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही नोटबंदी को लेकर लगातार हंगामा ,शोर शराबा और नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान की मांग करता रहा जिस कारण सदन में कोई चर्चा नहीं हो सकी है। हंगामें के चलते राज्य सभा की कार्यवाही पहले तो 2 बजे तक स्थगित की गई पर हंगामा शांत होना न देख के कार्यवाही कल तक के लिए रद्द कर दी गई।

राज्यसभा में आज :

  • चार दिनों की छुट्टी के बाद आज संसद में एक बार फिर नोटबंदी पर हंगामा हुआ।
  • राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहने के बाद अब इसे भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
  • सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य प्रश्नकाल से जुड़ी प्रश्नसूची दिखा कर कुछ कह रहे थे।
  • परंतु शोर शराबे में उनकी बातें नहीं सुनी जा सकी।
  • विपक्षी सदस्य एक अखबार की प्रति दिखा रहे थे।
  • जिसमें किरण रिजिजू से जुड़े विवाद से संबंधित खबरें प्रकाशित थी।
  • बता दें की अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो परियोजना से संबंधित भ्रष्टाचार में किरण रिजिजू  का नाम आया है।
  • जिसके बाद कांग्रेस नेता आनद शर्मा ने इस मुद्दे को आज राज्य सभा में उठाया।
  • हंगामे के बीच राज्यसभा द्वारा दिव्यांग अधिकार बिल 2014 को पारित कर दिया गया है।
  • आपको बता दें की 16 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में यह लिया गया अब तक का पहला निर्णय है।

ये भी पढ़ें :राज्यसभा में दिव्यांग अधिकार बिल 2014 हुआ पारित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें