सोनम गुप्ता कौन है, ये किसी को कुछ भी नहीं मालूम है. इस नाम को लोगों ने गूगल पर भी खूब सर्च किया लेकिन यह पता नहीं चल पाया की सोनम गुप्ता कौन है. लोगों ने गूगल पर इस नाम को इतना सर्च किया की इस नाम ने गूगल सर्च पर एक रिकॉर्ड ही बना डाला.

गूगल सर्च पर बना सोनम गुप्ता का रिकॉर्ड-

  • गूगल हर साल मोस्ट सर्च्ड पर्सनालिटी की सूची जारी करता है.
  • इस साल भी गूगल ने मोस्ट सर्च्ड पर्सनालिटी की सूची जारी की है.
  • इस सूची में सोनम गुप्ता को तीसरा स्थान मिला है.
  • भारत में सोनम गुप्ता को खूब सर्च किया गया है.
  • यह नाम 10रुपये के नोट पर लिखा हुआ पाया गया.
  • इसके बाद तो 100, 500 और यहां तक की 2000 के नए नोट पर भी यह नाम लिखा हुआ पाया गया.

टॉप पर अमेरिकी राष्ट्रपति-

  • गूगल की इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम है.
  • दूसरे स्थान पर ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू है.
  • वहीँ जिमनास्ट खिलाड़ी दीपा कर्माकर का चौथा स्थान है.
  • धोनी की बायोपिक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी पांचवे स्थान पर है.
  • इसके अलावा रियोओलिंपिक इवेंट और पोकेमोन गो भी गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग रहे.
  • अमेरिकी चुनाव और ब्रिटेन का यूरोपिय यूनियन से बाहर हो जाना भी टॉप ट्रेंड रहा.
  • इतना ही नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक और सातवें वेतन आयोग को भी गूगल पर खूब सर्च किया.
  • फिल्मों में सलमान खान की सुलतान गूगल की टॉप ट्रेंडिंग मूवी रही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें