पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के बाद लगातार विपक्षी पार्टियों उनका विरोध कर रही है। वहीं नरेंद्र मोदी के कट्टर राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले आरजेडी प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अब तक इस फैसले के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अचानक पार्टी सांसदों और नेताओं के साथ बैठक कर नोटबंदी के खिलाफ मोर्च खोलने का मन बना लिया है। लालू ने अब नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया है।

नोटबंदी का हाल, कांग्रेस के नसबंदी जैसा :

  • लालू यादव ने बैठक के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी का वही हाल होगा, जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था।
  • लालू ने कहा, नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आने वाला।
  • पीएम ने नोटबंदी से जुड़ी परेशानी खत्म करने के लिए 50 दिन का वक्त मांगा था।
  • इसमें 40 दिन गुजर गए है, लेकिन कालाधन वापस नहीं आया।
  • उन्होंने कहा, मैं अर्थशास्त्रियों के साथ नोटबंदी के फायदे और नुकसान की चर्चा करूंगा।
  • इसके बाद जेडीयू और आरजेडी मिलकर नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेगी।
  • जानकारी हो कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी के गठनबंधन वाली सरकार है।
  • लेकिन बिहार के सीएम व जेडीयू नेता नितीश कुमार नोटबंदी के फैसले का गुणगान करते नज़र आ चुके हैं।
  • नोटबंदी पर भारत बंद का भी जेडीयू ने बहिष्कार किया था।
  • ऐसे में गठनबंधन वाली इस सरकार के नोटबंदी पर दो सुर हो गए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें