अब कामकाजी महिलाएं क्रिकेट की पिच पर धमाल मचाएंगी। महिलाओं की प्रतिभाओं को उभारने के लिए इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के बैनर तले मैत्री मैचों का आयोजन किया जा रहा है। मैच लखनऊ में अलीगंज के एलडीए स्टेडियम में होंगे, जिसमें महिलाओं की चार टीमें हिस्सा लेंगी और उनकी हौसला अफजाई के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा मौजूद रहेंगी। आईजीसीएल में पीजीआई डाक्टर्स, फिक्की एलओ, महिला पत्रकार व महिला शिक्षक टीमें हिस्सा लेंगीं।

Richa Chadda

  • वर्तमान में महिलाओं की आधी आबादी कामकाज और घर-गृहस्थी संभालती है।

IMG-20160410-WA0006

  • इन महिलाओं के अन्दर छिपी हुई रचनात्मकता को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभाओं को बाहर लाने के मकसद से 10 अप्रैल को इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है।

IMG-20160410-WA0012

  • आईजीसीएल में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की टीमें मैत्री मैच खेलेंगीं।

IMG-20160410-WA0011

  • इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने कहा कि इन मैचों से कामकाजी महिलाओं को एक मंच मुहैया होगा। जिससे उनकी एक अलग पहचान बनेगी।

IMG-20160410-WA0005

  • डा.अनुराग भदौरिया ने कहा कि अलीगंज में एलडीए स्टेडियम में महिलाओं की चार टीमें बनाकर उनके बीच आठ-आठ ओवर के मैच होंगें।

IMG-20160410-WA0008

  • महिलाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए वहाँ पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी उपस्थित रहेंगीं। उनके अलावा कई क्षेत्रों के मशहूर लोग भी उपस्थित रहेंगें।

IMG-20160410-WA0002

  • इसमें हिस्सा लेने वाली एक टीम एसजीपीजीआई की महिला डाक्टरों है और दूसरी फिक्की एलओ की, जो कि कामकाजी महिलाओं को प्रदर्शित करेंगीं।

IMG-20160410-WA0003

  • इसके अलावा तीसरी टीम महिला पत्रकारों की होगी और चौथी टीम महिला शिक्षकों की होगी।

IMG-20160410-WA0004

ये मैच विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की प्रतिभाओं को बाहर लाने का अच्छा अवसर है। ये मैत्री मैच महिलाओं की कार्यकुशलता को प्रदर्शित करेंगे। इन मैचों में हिस्सा ले रहीं अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं की क्षमताओं और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें