प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.35 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।

4 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे।
  • जहाँ पीएम मोदी वाराणसी को 5 योजनाओं का तोहफा देंगे।
  • जिसमें से 4 योजनाओं का शिलान्यास और 1 योजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जायेगा।
  • इसके अलावा पीएम मोदी 1 पहले से चल रही योजना का निरीक्षण भी करेंगे।

पीएम मोदी की उत्तर प्रदेश की सत्ता पर नजर:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।
  • जहाँ पीएम मोदी कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • ज्ञात हो कि, यूपी के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
  • वहीँ प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहते हैं।
  • जिसके तहत पीएम मोदी एक के बाद एक जनसभाएं उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं।
  • इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने भी चुनाव को देखते हुए योजनाओं का पिटारा उत्तर प्रदेश में खोल दिया है।

साधेंगे विरोधियों पर निशाना:

  • पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर हैं और इस दौरान पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • अपने संबोधन में पीएम मोदी एक ओर जहाँ केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।
  • वहीँ दूसरी ओर अपने विरोधियों पर भी निशाना साधेंगे।

ये भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी को बताया गंगा जैसा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें