हाल ही में नजीब जंग के इस्तीफे के साथ ही दिल्ली के अगले लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. बता दें कि नजीब जंग ने बीते दिन दिल्ली के एलजी के पद से इस्तीफा दे दिया था.

कार्यकाल को बचा है डेढ़ साल :

  • दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच पिछले कुछ वर्षों से खींचतान चल रही है
  • जिसके बाद नजीब जंग ने इन सब बातों पर विराम लगाते हुए बीते दिन सरकार को अपना इस्तीफ़ा दे दिया
  • जंग के इस्तीफा देना की खबर सामने आने पर सबसे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हैरानी जताई थी.
  • ऐसा इसलिए क्योकि उनके कार्यकाल को खत्म होने में अभी डेढ़ साल बचा था
  • जिससे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने अचानक इस्तीफा दे दिया.
  • जिसके बाद अब नया राज्यपाल कौन होगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है.
  • वैसे तो दिल्ली के अगले उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल का नाम चर्चा में है.
  • 1969 बैच के आईएएस रहे बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे.
  • बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं.
  • इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है.
  • बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले अजित डोवाल भी इसके सदस्य रह चुके हैं.
  • इससे पहले बैजल का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाने की बात चली थी.
  • बैजल अटल बिहार वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
  • इसके अलावा बैजल दिल्ली विकास प्रधिकरण के उपसचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं.
  • साथ ही वे एयर इंडिया के सीएमडी और प्रसार भारती के सीइओ पद पर भी रह चुके हैं.
  • नजीब जंग की जगह लेने के लिए जिन लोगों के नाम की चर्चा चल रही है,
  • उनमें एक नाम बी एस बस्सी का भी है.
  • बस्सी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें