नोट बंदी के बाद देश में जहाँ लोगों को कैश सम्बंधित समस्या का सामन करना पड़ रहा है। वहीँ लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कुकरैल नाले में लाखों रूपए के 500 और 1000 रूपए के नोट मिलने से हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने पैसा निकालने के लिए बच्चों को इस दलदल में उतार दिया । पुलिस ने अब तक सवा लाख रूपए बरामद किये हैं। बताया जा रहा है की पहले से घटना स्थल पर मौजूद गांव वाले काफी पैसा निकाल कर भागे हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है की ये नोट कहाँ से आये हैं।

[ultimate_gallery id=”39134″]

ये है पूरा घटनाक्रम

  • शुक्रवार को कुकरैल नाले के समीप दो बैग होने की जानकारी मिली तो पुलिस इन्द्रप्रस्त कालोनी के निकट नाले के निकट पहुंची तो बैग से बच्चे पुराने नोटो को बिन रहे थे और इस पर पुलिस ने तत्काल अपने आला अधिकारियों को सूचना दी।
  • जब एक बैग के नाले में गिरने से नोट बहने लगे और बच्चे व स्थानीय लोगों ने नाले में कूदकर नोट उठाने शुरू कर दिये।
  • जब तक इंदिरा नगर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप कुश्वाहा भी पहुंच गये,
  • उन्होंने तत्काल वहां मौजुद लोगों से नोटों को लेना शुरू कर दिया और एक टीम को नाले में उतारा।
  • जब तक गाजीपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम को लेकर पहुंचे और उनके क्षेत्र में बहकर पहुंचे नोटों को उठावाया।
  • मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सहित मयफोर्स पहुंची और आयकर विभाग को इस बाबत सूचना भेजवायी गयी।
  • इंदिरा नगर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप कुश्वाहा ने बताया कि अभी तक एक लाख के ऊपर पुराने एक हजार और पांच सौ के नोटों को उनके क्षेत्र से बरामद किया गया है।
  • वहीं अधिकांश रूपया स्थानीय लोग लेकर चले गये मालूम होता है।
  • मौके पर उच्च पुलिस अधिकारियों का पहुंचना हो गया है।
  • इंदिरा नगर के अलावा गाजीपुर थाना क्षेत्र में भी चार हजार के करीब पुराने नोटो को बरामद किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि कुकरैल पुल के नीचे नाले में बहते हुये नोटों को पुलिस ने बरामद किया है।
  • वहीं जो नोटो को लोगों ने उठाया है, उनके घरों में तलाशी की जा रही है।
  • आयकर टीम को सूचना भेजवायी है। अभी तक सवा लाख रूपये तक बरामद हो चुके है।

https://www.youtube.com/watch?v=jO5cXfuppVY&feature=youtu.be

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें