बीते दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अल्मोड़ा में रैली करने के बाद आज हिमांचल स्थित धरमशाला में रैली करेंगे. बताया जा रहा है कि 2014 के बाद यह पहली बार होगा जब राहुल गाँधी यहाँ पहुंचेगे.

आर्थिक डकैती है विमुद्रीकरण :

  • बीते दिन राहुल अपनी अल्मोड़ा रैली में पीएम मोदी पर आक्रमण करते नज़र आये
  • उन्होंने पीएम की नोटबंदी को निशाना बनाते हुए अल्मोड़ा रैली को संबोधित किया
  • राहुल ने कहा कि पीएम द्वारा चलाई गयी नोटबंदी की मुहिम आर्थिक डैकती है
  • यही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश से कालाधन व भ्रष्टाचार दूर करेंगे
  • परंतु पीएम मोदी द्वारा चलाई गयी नोटबंदी की मुहिम भ्रष्टाचार के खिल्ल्फ़ नही बल्कि सहायक है
  • इस मौके पर उन्होंने किसानो व् मजदूरों का मुद्दा भी उठाया
  • जिसके तहत उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री ने किसानो की बात अनसुनी कर दी
  • परंतु 15 अमीरों के करीब 1.40 लाख करोड़ रूपये उन्होंने माफ़ किय हैं
  • इसके साथ ही माना जा रहा है कि अपनी धरमशाला रैली में भी वे पीएम मोदी पर निशाना साधेंगे
  • साथ ही नोटबंदी व विमुद्रीकरण को अपने संबोधन का महत्वपूर्ण अंग बनायेंगे

यह भी पढ़ें : शत्रु संपत्ति अध्यादेश में पांचवीं बार संशोधन करने पर राष्ट्रपति दिखे अप्रसन्न!

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी महाराष्ट्र में ‘शिव स्मारक’ का करेंगे भूमिपूजन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें