साल 2016 में कई फिल्में जिन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से कई ऐसे मैसेज दिए है जो हमारी ज़िन्दगी के लिए बहुत अहम है. पहले के समय में निर्देशक फिल्मों के अंत में मैसेज लिखते थे लेकिन अब समय बदल गया है आजकल की फिल्मों में एक कहानी छुपी होती है जो हमें फिल्म देखने के बाद समझ आती है.

जानिये कौन है वो छह फिल्में :

  • करीना और अर्जुन की आई फिल्म ‘की एन का‘ इस फिल्म की कहानी में यह दिखाया गया था.
  • इसमें आदमी घर पर रह कर घर संभालता है और पत्नी ऑफिस संभालती है.
  • उसके बाद आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ जिसका एक बहुत ही मशहूर डायलॉग था.
  • ‘गलती पर टोकना तो हर किसी को आता है पर गलती करने की हिम्मत रखना बहुत बड़ी बात है.
  • उसके बाद आई फिल्म उड़ता पंजाब का एक डायलॉग था.
  • ‘सारे गबरू तो सूईयाँ लगा कर टाइट है मैडम अब लेडीज को कुछ करना पड़ेगा ना.
  • फिल्म सुल्तान का डायलॉग ‘असली पहलवान की पहचान आखाड़े में नहीं ज़िन्दगी में होवे है.
  • ताकि जब ज़िन्दगी तुम्हे पटके तो तुम फिर खड़े हो और ऐसा दाव मारो की ज़िन्दगी चित्त हो जाये.
  • शाहरुख़ की फिल्म डिअर ज़िन्दगी का डायलॉग ‘ पागल वो होते है जो रोज़ रोज़ सेम काम करते है मगर चाहते है की नतीजे अलग हो.
  • हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर की फिल्म का डायलॉग ‘अगर सिल्वर जीती तो आज नहीं तो कल लोग तुम्हे भूल जावेंगे.
  • गोल्ड जीती तो मिसाल बन जाएगी और मिसाल दी जाती है भूली नहीं जाती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें